रुडकी, अप्रैल 19 -- सिविल लाइंस कोतवाली के सोत मोहल्ला में शुक्रवार देर रात एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के परिजनों ने पत्नी व मायकेवालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हैं। कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि मृतक शाहनवाज का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। युवक की मौत के मामले में जांच पड़ताल की जा रही। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...