फिरोजाबाद, जनवरी 11 -- फिरोजाबाद में एक युवक की नृशंस रूप से हत्या कर शव को धड़ से अलग कर दिया। युवक तीन दिन से लापता था। युवक के परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज करा तलाश में जुटे हुए थे। रविवार को नारखी थाना क्षेत्र में एक ट्यूबवेल की कोठरी से उसका शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। जनपद एटा के थाना निधौलीकलां के गांव गदुरी निवासी सौरभ सिंह 26 वर्ष पुत्र भोजराज सिंह की ससुराल फिरोजाबाद के नारखी ब्लॉक गांव जखई में है। वह पिछले कुछ समय से फिरोजाबाद थाना उत्तर क्षेत्र लक्ष्मी नगर में रहता था। वह टैक्सी चलाता था। युवक नौ जनवरी से लापता था तथा परिजनों ने दस जनवरी को थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजन अपने स्तर से भी युवक की तलाश में जुटे हुए थे। इधर रविवार सुबह नारखी के गांव जाखई में ट्यूबवेल की कोठरी से दुर्गंध आने एवं खून के निशान दिखाई...