अलीगढ़, जून 10 -- पिसावा। चंडौस थाना क्षेत्र के गांव नगला पदम से गायब एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसका चेहरा व शरीर जला दिया। सोमवार को पिसावा क्षेत्र के गांव पोस्तीका के पास एक खेत में उसका अधजला शव मिला तो सनसनी मच गई। कई घंटे के प्रयास के बाद रात में उसकी शिनाख्त हो सकी। परिजनों ने पहले ही गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी। सोमवार सुबह करीब 11 बजे गांव मढ़ाहबीबपुर के कुछ किसान खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें खेत में एक शव पड़ा दिखा। सूचना पर सीओ खैर वरुण कुमार सिंह व थाना पिसावा की पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास पड़ी प्लास्टिक की बोतल, लकड़ी आदि में आग लगाकर युवक का चेहरा जलाया गया था। इसकी चपेट में आकर उसकी शर्ट व पेट का हिस्सा भी जला हुआ था। दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में कोशिंदर नाम गुदा हुआ था। उसन...