देवरिया, नवम्बर 11 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। हरियाणा पुलिस एक युवक की तलाश में सोमवार को बरहज पहुंची। पुलिस ने थाना क्षेत्र के घर सहित कई स्थानों पर दबिश दी किन्तु युवक का पता नही चल सका। थाना क्षेत्र ग्राम कटइलवा निवासी दीपक निषाद कुछ वर्ष पूर्व पड़ोस के गाँव की एक युवती को भगा कर हरियाणा लेकर चला गया। दोनों से एक संतान भी है। दीपक निषाद ने अपनी पत्नी के नाम से हरियाणा के किसी बैंक से लोन लिया है। इधर पति पत्नी के बीच तनाव हो गया। दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गयी। मारपीट को लेकर उसकी पत्नी ने हरियाणा में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की । हरियाणा पुलिस दीपक निषाद की तलाश में बरहज आकर थाने से सम्पर्क कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवक की तलाश कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष दिनेश मौर्य ने बताया कि दंपति का विवा...