संभल, दिसम्बर 1 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव देऊपुरा के जंगल में शनिवार सुबह गन्ने के खेत से एक किशोर का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खेत में शौच को गई देऊपुरा गांव की महिलाओं ने करीब 10 मीटर अंदर युवक का शव देखा तो चीख निकल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान बहजोई थाना क्षेत्र के गांव आलपुर मेथरा निवासी 14 वर्षीय अमरपाल पुत्र रामावतार के रूप में हुई। एडिशनल एसपी अनुकृति शर्मा और गुन्नौर सीओ आलोक सिद्दू भी पहुंचे और जांच कर जायजा लिया। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि अमरपाल की हत्या की गई थी। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार अमरपाल और उसका 10 वर्षीय सगा भाई कमल 26 नवंबर को धनारी थाना क्षेत्र के गांव मझोल...