नई दिल्ली, मार्च 7 -- यूपी में मेरठ के सरधना में गंगनहर पुल पर गुरुवार रात रोडरेज की वारदात में साइड लगने के बाद आधा दर्जन हमलावरों ने पुलिस के सामने बाइक सवार युवक की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक पिता व ताऊ के साथ पुल के पास पलटे ट्रक के गन्ने दूसरे ट्रक में भरवाने के लिए आया था। जाम खुलवा रही पुलिस ने दौड़कर एक युवक को धर दबोचा, बाकी हत्यारोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पिठलौकर निवासी 20 वर्षीय असलम पुत्र इस्तकार गन्ना सेंटर पर मजदूरी करता था। गुरुवार दोपहर सरधना गंगनहर पुल के पास गन्ने से लदा ट्रक पलट गया था। गन्न्ने दूसरे ट्रक में भरवाने की जिम्मेदारी मिल अधिकारियों ने असलम को दी। असलम पिता इस्तकार व पड़ोसी जब्बार के साथ बाइक से सरधना के लिए चला। सरधना गंगनहर पुल के पास जाम लगा था। एक बाइक पर दो युवक सवार थे, जो उसकी बाइक के आगे ...