पीलीभीत, मई 24 -- बीसलपुर। गांव महेशापुर के युवक से एक अंजान युवक ने लिफ्ट मांगी और बाइक पर बैठने के बाद जेब में रखे 50 हजार रुपये निकाल कर फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव महेशापुर निवासी राजाराम ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि वह 18 मई को एक बजे बीसलपुर बाइक से आ रहा था। शिशु बिहार स्कूल के पास गन्ने का जूस पीने के लिए रुका। जूस पीकर जब उसने बाइक स्टार्ट की तभी एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी। जिसके आग्रह पर उसने उस व्यक्ति को अपनी बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूर चलने के बाद जेब में रखे 50 हजार रुपये निकाल का बाइक से कूदकर भाग गया। पुलिस ने शाहजहांपुर निवासी शन्नी उर्फ अहुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...