देवरिया, मई 28 -- महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से युवक की बारात जाने से पहले ही गांव की ही उसकी महिला प्रेमिका ने सारा खेल बिगाड़ दिया। बुधवार को बारात जानी थी, लेकिन युवक की शादी तय होने से खफा उसकी महिला प्रेमिका ने मंगलवार को ही एसपी को पत्रक देकर युवक पर गंभीर आरोप लगा दिए, पंचायत के बाद तो महिला तो महिला मान गई। लेकिन इसकी जानकारी होते ही बुधवार को लकड़ी पक्ष वालों ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे बाद युवक तबियत बिगड़ गई, उसे इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी क्षेत्र ही एक गांव में तय थी। मंगलवार को युवक का हल्दी था और बुधवार को उसकी बारात जानी थी, लेकिन इसी बीच युवक की महिला प्रेमिका ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया। युवक की बारात जाने से पहले ही मंगलव...