सासाराम, नवम्बर 20 -- डेहरी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले में मंगलवार की सुबह 19 वर्षीय युवक अंकित कुमार के संदेहास्पद स्थिति में जलकर हुई मौत के मामले लड़की के माता-पिता सहित पांच लोगों एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में लड़के के पिता राकेश कुमार ने बताया कि वह आरा जिला के मिल्की के ससुराल में रहता हूं। 18 नवंबर की सुबह करीब 8 बजे मेरा पुत्र अंकित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष घर से निकला। उसके बाद सुबह करीब 10:05 बजे मेरे मोबाइल पर डेहरी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने फोन कर बोले कि आपका पुत्र अंकित कुमार कहां है, तब मैंने बोला कि कहीं होगा, तब दरोगा बोले कि जोड़ा मंदिर आइए। तब मुझे कुछ आशंका हुआ तब मैं जोड़ा मंदिर गया तो वहां कोई नहीं था। पुलिस कि गाड़ी देखा तो पूछा तो मुझे लेकर बच्चा सिंह गली में लेकर गए। जहां देखा कि मेर...