मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- रामलीला देखकर लौट रहे 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। रामलीला देखकर लौट रहे युवक की चाकू मारकर हत्या की घटना 29 सितंबर की रात करीब 12 बजे पटेल नगर स्थित ग्रीन चैंबर स्कूल के पास हुई थी। दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में शिवपुरी निवासी शिवा पुत्र धर्मेंद्र की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, जबकि उसका साथी रितिक घायल हो गया था। शिवा अपने परिवार का इकलौता बेटा था और तीन बहनों का अकेला भाई। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद दो मुख्य आरोपित राजीव और हिमांशु, निवासी कूकड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। शिवा के पिता ने चार अज्ञात समेत कुल छह लोग...