सीतामढ़ी, नवम्बर 20 -- शिवहर, हप्रि। शिवहर सदर थाने के गड़हिया गांव के राजकिशोर साह के करीब 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार की गांव के एक युवक ने चाकू गोद कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना वीते18 नवंबर की रात की है। अमित का मत्रि चंदन कुमार ने उसे 18 नवम्वर की रात उसे घर से बुला कर ले जाकर गांव के ही एक चिमनी के निकट चाकू गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद उसे गंभीर स्थिति में शिवहर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकत्सिकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 19 नवम्वर को उसकी मृत्यु हो गई। एसपी शैलेश कुमार सन्हिा ने प्रेस वज्ञिप्ति जारी कर बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ सुशील कुमार एवं शिवहर सदर के थानाध्यक्ष...