कौशाम्बी, नवम्बर 4 -- गंगा स्नान करने जाने की बात कहकर घर से निकले एक युवक की बाइक सोमवार शाम संदीपन घाट क्षेत्र के बदनपुर घाट पर मिली। ऐसे में उसके गंगा में डूबने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद से गंगा में खोजबीन शुरू करा दी है। चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर निवासी मेवा लाल किसान हैं। उनका 24 वर्षीय बेटा प्रदीप कुमार प्रत्येक सोमवार को गंगा स्नान करने जाता है। इस बार भी वह हर बार की तरह सोमवार को गंगा स्नान के लिए बदनपुर घाट जाने की बात कहकर घर से निकला। शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान घाट किनारे उसकी बाइक खड़ी मिली। मोबाइल फोन बंद बता रहा था। इस पर परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे संदीपनघाट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा ने स्थानीय मछुआरों की मदद से गंगा में जाल डलवाकर...