रुद्रपुर, मार्च 18 -- गदरपुर/गूलरभोज हिटी। होली के दिन गूलरभोज डैम में हुए गुरदीप हत्याकांड में पुलिस ने चार आरोपियों गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया है। मामूली विवाद के बाद युवक की हत्या की गई थी। आरोपियों से दो बाइक और वारदात में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है। मंगलवार को सीओ वैभव सैनी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम बेरिया दौलत निवासी गुरदत्त सिंह पुत्र स्व़ दलजीत सिंह ने बताया था कि उसके भाई गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह होली मनाने के बाद नहाने के लिए गूलरभोज डैम गया था। यहां उसका हर्षित बोहरा पुत्र राजेश निवासी बेरिया दौलत, गगन पुत्र सुखदेव सिंह निवासी बांसखेडी, रविन्द्र उर्फ बिल्लो पुत्र सुभाष सिंह निवासी बेरिया दौलत और सौरभ बाबा पुत्र रोशन लाल निवासी बेरिया दौलत से नहाते समय हुई कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। इसी मामले क...