भभुआ, सितम्बर 21 -- पेज तीन की खबर युवक की गोली मारकर हत्या,रेलवे ट्रैक से शव बरामद घटना से आक्रोशित परिजनो ने शव को सड़क पर रखकर घंटो जाम किया जिले की मोहनियां थाना पुलिस ने शव का कराया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के कुरई गांव के पास रविवार को कैमूर पुलिस ने गोली मारकर हत्या किए गए युवक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के केसर गांव निवासी सच्चिदानंद पांडेय के 22वर्षीय पुत्र श्रीकांत पांडेय के रूप में हुई। परिजनों ने भभुआ पोस्टमार्टम हाउस में शव की पहचान की। हालांकि मोहनियां पुलिस रेलवे ट्रैक से अज्ञात शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लायी थी। सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने सदर अस्पताल गेट के ...