उरई, जून 17 -- बाबई। संवाददाता चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम बाबई में युवक की हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया जबकि इस मामले में आधा दर्जन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। युवक की मौत मारपीट के दौरान सिर पर ईंट लगने से हुई थी। चुर्खी ग्राम बाबई निवासी 30 वर्षीय अनूप का गांव के कुछ लोगों से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। अनूप गुजरात में रहकर पानीपुरी का धंधा करता था। 12 जून को वह घर आया था। इसी दौरान उसका गांव के ही रवि, पप्पू, शिवशंकर, राजू, कुशल कुमार, प्रसिन गांव में जमीन पर बन रहे घर को लेकर विवाद करने लगे। जब अनूप ने विवाद करने से मना किया तो सभी छह लोगों ने मिलकर उसके ऊपर हमला बोल सिर पर ईंटा से प्रहार कर दिया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती ...