मधेपुरा, जनवरी 11 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार निवासी सुबोध भगत ने अपने पुत्र बिक्रम कुमार की गुमशुदगी को लेकर बिहारीगंज थाना में आवेदन देकर पुत्र की खोजबीन करने की गुहार लगायी है। उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय बिक्रम कुमार विगत 8 जनवरी को उसके साथ बिहारीगंज बाजार गया था। वह थोड़ा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह गुरुवार को महुआ बाजार से बिहारीगंज गया हुआ था। इसी दौरान वह गुम हो गया। बहुत खोजबीन करने कोई पता नहीं चल सका। लापता युवक के पिता ने बिहारीगंज थाना में गुमशुदगी का आवेदन देते हुए अपने पुत्र को बरामद करने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...