मुजफ्फरपुर, मई 25 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता गुजरात जा रहे चकसलेम रोशनपुर निवासी रामईश्वर (22) की गला रेतकर हत्या मामले में उसकी मां कुसुमी देवी ने शनिवार को थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें अहियापुर थाने के चकसलेम रोशनपुर निवासी ओमप्रकाश सहनी, राकेश सहनी, प्रकाश सहनी, सुरेंद्र सहनी एवं बोचहां निवासी मुरारी ओझा व टुना झा उर्फ नानटून झा को नामजद किया है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को उठाया है, जिससे थाने पर पूछताछ कर रही है। कुसुमी देवी ने पुलिस को बताया कि मुरारी झा व टुना झा से रोशनपुर में जमीन खरीदनी थी, इसके लिए एडवांस के तौर पर 10 लाख दिया था। पैसा गबन करने के लिए दोनों आरोपितों पर पुत्र की साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि रामईश्वर गुजरात में काम करता था। गुजरात जाने के लिए 22 मई को बोचहां से मुजफ्फरपुर जं...