मधुबनी, नवम्बर 24 -- पंडौल। सकरी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जब भवानीपुर पंचायत के बाध के समीप खेतों में 32 वर्षीय युवक का गला रेतकर हत्या कर दिया गया। सुबह धान काटने गई महिलाओं ने खेत में पड़े एक युवक का शव देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान सागरपुर निवासी स्वर्गीय अमरनाथ मंडल के पुत्र अजित कुमार मंडल उर्फ गुड्डू मंडल (32) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक युवक सुनीता देवी का एकलौता पुत्र था। स्थानीय लोगों द्वारा युवक प्रेम विवाह किया था। लेकिन वह पत्नी के साथ नहीं रहता था। सकरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है तथा हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नह...