बुलंदशहर, अगस्त 16 -- छतारी, संवाददाता। थाना क्षेत्र के दानपुर पहासू मार्ग पर गांव बमनपुरी के समीप सड़क किनारे युवक शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की गला रेतकर हत्या की गई है। सुबह लोगों ने शव को सड़क किनारे पड़ा देखा। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शनिवार की सुबह लोगों ने सड़क किनारे लहूलुहान हालत में शव पड़ा देखा। शव पड़े होने की सूचना पर सनसनी फैल गई। शव को देखने के लिए भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर सीओ डिबाई शोभित कुमार, छतारी थाना प्रभारी संदीप कुमार,पहासू थाना प्रभारी अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के लोगों से युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। युवक की उम्र करीब 30 वर्ष है उसके गले और चेहरे पर धारदार हथियार के निशान ...