छपरा, दिसम्बर 10 -- छपरा-सीवान रेल खंड पर जखुआ गांव के पास रेल ट्रैक किनारे मिला शव डॉग स्क्वायड और जांच टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर की जांच पड़ताल, लिया सैंपल घटनास्थल पर पहुंचे सीनियर एसपी ने परिजनों से की बातचीत फोटो 1 - छपरा-सीवान रेल खंड पर बुधवार को घटनास्थल की जांच करते सीनियर एसपी, साथ में पुलिस पदाधिकारी और परिजन छपरा, हमारे संवाददाता। जिले रिविलगंज थाना क्षेत्र के जखुआ गांव के समीप छपरा-सीवान रेल खंड के रेल ट्रैक के किनारे मंगलवार की देर संध्या एक 26 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक शंभू राय का पुत्र रोहित कुमार राय बताया जाता हैl बुधवार की सुबह शव को परिजन और गांव के लोगों ने छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर मुकरेड़ा मोड के पास रखकर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दो घंटे तक जाम कर दिया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की...