रुद्रपुर, जुलाई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पंतनगर थाना क्षेत्र के टांडा जंगल में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की गर्दन पर गला दबाने के निशान हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या की आशंका जताई है। संजय वन और रेंजर चौकी के बीच सड़क से करीब 10 मीटर भीतर शव मिला है। पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र लगभग 26 से 27 वर्ष के बीच होगी। शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी भेज दिया है। युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सोमवार को बीट वॉचर ने पंतनगर पुलिस को सुबह 11: 47 बजे सूचना दी कि संजय वन से करीब दो किलोमीटर आगे हाईवे से 10 मीटर अंदर एक गड्ढे में युवक का शव पड़ा है। सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर सुन्दरम शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण क...