बदायूं, जून 29 -- आसफपुर/बिसौली, हिटी। मामूली विवाद के चलते एक युवक की गला घोटकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी ने हत्या के बाद शव को अपने ही घर में छिपा दिया। शक होने पर परिजन जब आरोपी के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया तो अंदर कमरे में युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस हत्या के पीछे रुपए के लेनदेन और शराब के नशे को कारण बता रही है, हालांकि युवक के परिजन पैसों के लेनदेन की बात से इंकार कर रहे हैं। आरोपी फिलहाल फरार है। मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव का है। यहां के रहने वाले धर्मेंद्र उर्फ बुद्धि मौर्य 30 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश रात में गांव के ही राजपाल के यहां गए थे, जहां उनकी गला घोटकर हत्या कर दी गई। जब इसकी भनक परिवा...