उरई, अक्टूबर 24 -- जालौन। जुलाई में महिला ने पड़ोस के युवक पर नहाते समय वीडियो बनाने और धमकाने का आरोप लगा कोतवाली में तहरीर दी थी। 11 अक्टूबर को न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की पर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की, इससे हताश युवक ने खुदकुशी कर ली थी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय युवक पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। दीपावली की रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया जुलाई में पड़ोसी भीम उर्फ सागर ने नहाते समय वीडियो बनाया था और ब्लैकमेल कर रहा था। उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। लेकिन सुनवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 11 अक्...