वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हुकुलगंज स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे शनिवार को 30 वर्षीय सागर विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों ने रविवार को लालपुर-पांडेयपुर थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि दो सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग आकर बेटे ने जान दी। लालपुर-पांडेयपुर पुलिस को दी गई तहरीर में सागर विश्वकर्मा के पिता गोपाल विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि हुकूलगंज और सोयेपुर के दो सूदखोरों ने बेटे को पैसा दिया था। वे अक्सर फोन पर मूलधन और ब्याज मांगते रहते थे। इन दो के अलावा भी कई अन्य फोन कर बेटे को धमकाते थे। इसको लेकर बेटा काफी परेशान रहता था। इस संबंध में लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दो नामजद के खिलाफ तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद केस दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। सागर चार...