पीलीभीत, सितम्बर 2 -- गाली गलौज कर विरोध करने पर युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना के तीसरे दिन युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव अलियापुर निवासी सुनीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 अगस्त को शाम करीब आठ बजे खाना खाने के बाद वह और उसके पति 30 वर्षीय जितेंद्र कुमार घर में बैठकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी चार लोग दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए। आरोपी ने घुसते ही गाली गलौज शुरू कर दिया। विरोध करने के पर आरोपी पीटने लगे। आरोपियों की पिटाई से पति गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान पति के मुंह से खून भी गिरने लगा। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। आरोपियों के ...