हाजीपुर, मई 11 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के माइल गांव के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन इसे हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है। जबकि गांव के कुछ लोग एक्सीडेंट से मौत बता रहे है, और कुछ लोग अन्य कारण बता रहे है। आपसी समझौता कर मामले में सुलह करने में जुटे है। मृतक बच्ची पासवान माइल गांव के रामबल्ली पासवान उर्फ तरेगण पासवान का पुत्र था। मिली जानकारी के अनुसार बुच्ची पासवान माइल गांव के नागेन्द्र राय के यहां ट्रैक्टर पर खलासी का काम करता था, जो बीते 02 मई को ट्रैक्टर पर गया था तो दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिसका सदर अस्पताल और पीएमसीएच बाद प्राइवेट अस्पताल में इलाज किया गया। जहां शनिवार की मौत हो गई l इधर परिजनों का आरोप है कि रात में बुलाकर ले गए थे और बेहोशी की हालत में घर पर छोड़ गए थे। जिसका बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई l प...