फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- जनवरी में युवक की आत्महत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पत्नी सहित ससुरालीजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। थाना रामगढ़ के ठारपूठा निवासी गंगा सिंह ने चार मार्च 2024 को छोटे बेटे अभिषेक की शादी आरती उर्फ शिवानी पुत्री सुरेंद्र सिंह निवासी आरोंज कोठी थाना शिकोहाबाद के साथ की थी। गंगा सिंह का आरोप है कि शादी के बाद में पुत्रवधू का व्यवहार ठीक नहीं था, इस पर जब उसके परिजनों से कहा तो उन्होंने उल्टा जवाब देते हुए कहा कि बेटी जैसी चाहेगी, वैसी ही जिंदगी जिएगी। गंगा सिंह का कहना है कि बेटे का घर बचाने के लिए वह भी पुत्र वधू की हर मांग पूरी करते रहे। आरोप है कि 15 जनवरी को फिर से पुत्र अपनी ससुराल पत्नी को लेने गया तो उसके ससुर सुरेंद्र सिंह, सास मीरा देवी, साले विकास एवं आकाश ने गाली...