फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। छेदा नगला गांव के दिलीप राजपूत की आत्महत्या में नामजद किए गए दो सिपाही और एक भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनो को कड़ी सुरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। मऊदरवाजा थाने के छेदा नगला गांव निवासी दिलीप राजपूत की 14 जुलाई को हथियापुर चौकी में पिटाई कर दी गयी थी। उसकी पत्नी नीरज ने उस पर मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी जिसमें जांच के लिए उसे बुलाया गया था। इस पर दोनों पक्ष चौकी पर पहुंचे थे। पिता रामरहीस का आरोप था कि चौकी में पुत्रवधू के सामने बेटै दिलीप की सिपाही यशवंत यादव और महेश उपाध्याय ने पिटाई की थी। छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे। भाजपा नेता रजनेश राजपूत के कहने पर मारपीट की गयी थी। सिपाही महेश उपाध्याय ने 40 हजार रुपया लेकर समझौ...