रुद्रपुर, मई 18 -- दो महिलाओं सहित पांच लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा बेटे को झूठे केस में फंसाने और मारने की दी थी धमकी: मां उधार दिए 80 हजार रुपये मांगने पर आरोपी दे रहे थे धमकी खटीमा, संवाददाता। युवक की आत्महत्या के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों पर केस दर्ज किया है। मृतक की मां का आरोप था कि उसके बेटे को बलात्कार के झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई थी। जबकि बेटा अपने उधार दिए 80 हजार रुपये मांग रहा था। पुलिस को दी तहरीर में रघुलिया निवासी रजवंत ने बताया कि उसका बड़ा बेटा बलजिन्दर सिंह चेन्नई में काम करता था। वह भी काम के सिलसिले में राजस्थान जाती थी। बेटे ने चेन्नई में कमाकर जोड़े 80 हजार रुपये अपने मामा रजवंत सिंह को उधार दिए थे। 35000 हजार रुपये इन्द्र सिंह से लेकर मामा को दिए थे। सात...