गंगापार, नवम्बर 6 -- यमुनापार क्षेत्र के एक गांव में युवक की आत्महत्या ने पूरे इलाके को गम और आक्रोश में डुबो दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और ऑडियो ने मामले को और पेचीदा बना दिया है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को जेल भेज दिया। यमुनापार क्षेत्र के पिपरहटा गांव में बुधवार को हुई युवक शेषमणि यादव की आत्महत्या की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया था। अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर युवती मोहिनी यादव, उसके पिता राजकुमार यादव, भाई कुलदीप यादव और मामा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व जबरन वसूली के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने युवती, उसके पिता और भाई को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया, जबकि मामा की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत ...