आगरा, मई 5 -- पिछले दिनों जगदीशपुरा के शीतल कुंज में एक युवक ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। पीड़ित की पहचान सनी निवासी माइथान के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। अब मृतक की मां ने युवक के साथ रिलेशनशिप में रह रही युवती डौली के साथ मीना, ललित, विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवक की मां ने सुनीता ने बताया कि उनका बेटा करीब डेढ वर्ष से किराए के मकान में डौली नाम की युवती के साथ रह रहा था। नाटक कर मंदिर में शादी करली थी। डौली और उसके परिजन मीना, ललित, और विवेक उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। इन्होंने आत्महत्या के लिए उकसाया है। क्षुब्ध होकर बेटे ने जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...