हरिद्वार, जून 26 -- ज्वालापुर क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले युवक की आत्महत्या मामले में मृतक के परिजनों ने एक युवक पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 21 जून की दोपहर की है। रामनगर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय अमरजीत सिंह वालिया उर्फ मानू वालिया ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजन उस समय गंगा स्नान के लिए गए हुए थे। जब वे दोपहर करीब ढाई बजे लौटे तो अमरजीत अपने कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें अमरजीत ने दीपक सैनी निवासी रानीमाजरा, शीतलाखेड़ा को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...