गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव में प्रेम प्रसंग से जुड़े एक मामले में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या के मामले मृतक के पिता रविंद्रराम की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के अनुसार संदीप कुमार उर्फ गोलू 30 नवंबर की शाम लगभग 7:30 बजे यह कहकर घर से निकला कि उसे फुल्ली चट्टी में किसी कार्य से जाना है। बाद में परिजनों को जानकारी हुई कि संदीप का प्रेम संबंध एक युवती से था, जिसे लेकर उसके परिजन नाराज थे। पिता ने तहरीर में आरोप है कि युवती के घरवालों और गांव के कुछ अन्य लोगों ने संदीप को बहाने से बुलाकर कमरे में बंद कर लिया और बेरहमी से मारपीट की। इस दौरान उसके साथ जातिसूचक गालियों का इस्तेमाल किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना से ...