प्रयागराज, अप्रैल 14 -- प्रयागराज, संवाददाता। कीडगंज थाना क्षेत्र के पूरावल्दी में शुक्रवार रात युवक की खुदकुशी मामले में पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। कीडगंज के पूरावल्दी निवासी 24 वर्षीय अभिषेक निषाद उर्फ पवन दो भाइयों में बड़ा था। वह प्राइवेट नौकरी करता था। शनिवार सुबह वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला। परिजनों ने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में खिड़की से देखा गया तो वह फंदे पर लटक रहा था। दरवाजा तोड़कर युवक के शव को फंदे से नीचे उतारा गया। इधर मृतक युवक की मां पुष्पा निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा अभिषेक निषाद उर्फ पवन से मोहल्ले के ही दीपक निषाद उर्फ गोलू से विवाद हो गया था। आरोप है कि शुक्रवार देर रात मोनू निषाद, गुड्डू निषाद, नवीन जायसवाल और विष्णु गुप्ता ने मिलकर भार्गव बूथ के समीप करीब रा...