एटा, अप्रैल 9 -- युवक की आत्महत्या के मामले में दंपति पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। मृतक के भाई ने आरोपी महिला, उसके पति के विरूद्ध रिपेार्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि महिला शादी का दबाव बना रही थी और न करने पर बदनाम करने की धमकी देती थी। इसके चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या की है। बता दें कि रविवार को कोतवाली अलीगंज के गांव हत्सारी में आम के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला था। घरवालों ने शव की पहचान विवेक (23) पुत्र शीशराम निवासी हत्सारी के रूप में की थी। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे बड़े भाई दिनेश ने बताया था कि वह गुरूग्राम में कोरियर का काम करते थे। शनिवार दोपहर को बिना बताएं विवेक बाइक उठाकर गुरूग्राम से निकल आया था उसके बाद से न तो घर पर पहुंचा और न ही गांव आया था। मोबाइल बंद जा रहा था। बताया कि गांव की ही एक महिला के साथ भाई के प्रेम-संबंध ...