मिर्जापुर, अप्रैल 27 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरुआ गांव में शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को रोककर उसके आंख में मिर्च पाउडर डालकर 50 हजार रुपए छीन ले गए। मौके से युवक ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है। शेरुआ गांव निवासी ललई यादव की चौकी घाट पर जनरल स्टोर की दुकान है। वह किसी काम से हैदराबाद गए थे। ललई यादव ने अपना गेहूं सुगापाख स्थित एक व्यापारी को बेचा था। गेहूं बिक्री का पैसा लेने के लिए अपने मित्र गांव निवासी रमाशंकर उर्फ बाबा कोल को सुगापाख भेजा था। रमाशंकर रात व्यापारी से पचास हजार रुपए बाइक की डिक्की में लेकर घर जा रहा था। जैसे ही शेरुआ गांव के सीवान में पहुंचा। बाइक सवार तीन बदमाशों ने रमाशंकर को रोक लिया। जब तक वह कुछ समझता, तब तक बदमाशों ने रमाश...