अमरोहा, जून 15 -- सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव पंडकी में शनिवार को अजीब वाकिया देखने को मिला। बीमारी से एक युवक की मौत पर शव को नहलाने के बाद गांव के लोग अर्थी गंगा के लिए लेकर चले कि कूड़ा उठाने को लेकर सास-बहू के बीच ठन गई। दोनों में जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट में बहू के मायके वाले भी कूद गए। लाठी-डंडे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। मातम के बीच अपनी तरह के इस अजीब मामले को लेकर लोग तमाम तरह की चर्चा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पंडकी निवासी 30 वर्षीय अंकित की बीमारी के चलते शनिवार सुबह मौत हो गई थी। पिछले कुछ दिन से मायका कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी खादर में रह रही उसकी पत्नी रजनी को खबर लगी तो वह भी परिजनों के संग मौके पर पहुंच गई। शव को नहलाने के बाद परिवार व ग...