गंगापार, फरवरी 20 -- बहरिया थाना के मुबारकपुर निवासी उमेश कुमार ने अपने गांव निवासी मुकेश पर मारपीट का मुकदमा 17 फरवरी को बहरिया थाने में दर्ज करा दिया था। जिससे नाराज आरोपी उमेश कुमार और उनके परिजन को मारने पीटने के लिए दौड़ा लेता था। भयवश उमेश अपने पत्नी के साथ घर नहीं गए। उमेश पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया कि मुकेश की अराजकता के कारण वह परेशान है। डर वश वह पत्नी के साथ बाहर रह रहा है। शिकायत पर पुलिस मुकेश को पकड़ने उसके घर जाती थी तो तो वह पुलिस को भी चकमा देकर भाग निकलता था और उमेश को परेशान करता था। गुरुवार को पुलिस ने मुकेश को पकड़ कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...