सहारनपुर, जून 7 -- कस्बे के मोहल्ला मिर्धान में सफाई कर्मचारी छोटा डंपर से कूड़ा उठाने के लिए गए। मोहल्ले में ही कूड़े के ढेर के पास एक व्यक्ति की कार खड़ी थी। सफाईकर्मियों ने उसे कार हटाने के लिए कहा तो उसने उनके साथ गाली गलौच व अभद्र व्यवहार कर दिया। इससे नाराज सफाई कर्मचारियों ने उसके घर के सामने कूड़े का डंपर पलट दिया। शनिवार को नगर पालिका में तैनात सफाई कर्मचारी सागर, नरेंद्र और मोनू छोटा डंपर लेकर मोहल्ला मिर्धान में कूड़ा उठाने के लिए गए थे। वहां कूड़े के ढेर के पास मोहल्लावासी साहिल पुत्र भुट्टू की कार खड़ी थी। सफाई कर्मचारियों ने उसे कार हटाने के लिए कहा ताकि कूड़ा वहां से उठाया जा सके। साहिल ने कार को हटाने की बजाय उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने उसके घर के सामने कूड़े का डंपर पलट दिया और प...