मेरठ, दिसम्बर 21 -- नगर के एक मोहल्ला में रहने वाली युवती को जब पता लगा कि उसका मंगेतर आपराधिक गतिविधियों में शामिल है तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। अब युवक, युवती को धमकियां दे रहा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। युवती ने तहरीर में बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी मुलाकात जानी निवासी युवक से हुई थी। दोनों में दोस्ती हो गई। युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। उसने परिजनों से बात की तो रिश्ता पक्का हो गया। आरोप है कि युवक आए दिन उसके पर्स से पैसे चोरी कर लेता था। उसे एक दिन इसका पता चल गया। उसने युवक के बारे में छानबीन शुरू की तो उसके परिवार का अपराधिक इतिहास निकला। युवक की गतिविधियां भी अपराधी किस्म की मिली। युवती ने परिजनों को इस बारे में बताया तो रिश्ता तोड़ दिया गया। आरोप है कि इस...