नोएडा, दिसम्बर 2 -- युवक का सुराग नहीं लगने पर खेरली नहर पर किया हंगामा दनकौर, संवाददाता। तीन दिन से लापता युवक का सुराग नहीं लगने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मंगलवार की देर शाम खेरली नहर पर हंगामा और प्रदर्शन किया। लोगों ने जाम लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस के समझाने और लापता का जल्दी ही सुराग लगाने पर लोग शांत हो गए। अस्तौली गांव निवासी मनीष चार दिन से लापता है। वह 29 नवंबर की सुबह 8:00 बजे अपने दोस्तों के साथ कार लेकर गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। तब से लेकर आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। पिता नारायण सिंह ने सोमवार को दनकौर कोतवाली में मनीष की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। परिजनों ने मनीष के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है। दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह का कहना ह...