मेरठ, अक्टूबर 12 -- मुंडाली। करीब एक हफ्ते से लापता चल रहे माहिर के चचेरे भाई का कोई सुराग नहीं लगने से परिवार की महिलाओं और अन्य लोगों में आक्रोश है। परिवार की कई महिलाएं शनिवार को एकत्र होकर थाने का घेराव करने के लिए घर से निकली। इसकी भनक पुलिस को लग गई। उन्होंने महिलाओं को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कर घर भेज दिया। बाद में परिवार के अन्य लोगों ने पुलिस से वार्ता की और लापता युवक की सकुशल बरामदगी की मांग रखी। बता दें कि जिसौरा गांव में तीन माह पूर्व हुए स्टोर संचालक माहिर हत्याकांड़ का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। परिजनों में पहले ही रोष है। चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे हालातों में माहिर का चचेरा भाई 35 वर्षीय सरताज पुत्र शौकीन पिछले एक हफ्ते से लापता है। परिजनों ने उसके साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलि...