उरई, जनवरी 14 -- आटा। थाना क्षेत्र के करमेर गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब 32 वर्षीय युवक का शव अपने ही मकान में पंखे के कुंदे से रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए। करमेर निवासी मंजीत अहिरवार 32 वर्ष का शव गांव स्थित उसके मूल निवास के मकान में फंदे पर लटका मिला। मंजीत की पत्नी प्रियंका वर्तमान में उरई स्थित मकान में रहती है। बताया गया कि बुधवार को सबसे पहले मंजीत के चाचा प्रेमचंद्र ने शव देखा जो खेत से लौटकर घर पहुंचे थे। कमरे के अंदर मंजीत का शव पंखे के कुंदे में रस्सी से लटका हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर आटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की। परिस्थितियों को ...