अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के रुदऊपुर के मिश्राना में गुरुवार की सुबह फांसी लगाकर मौत को गले लगाने के मामले में युवक के परिजनों ने तहरीर देकर हत्या किए जाने की आशंका प्रकट की है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग का मामला सामने आया है। भीटी थाना क्षेत्र के रुदऊपुर मिश्राना में उस समय सनसनी फैल गई थी जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर खेत के पास एक चिलबिल के पेड़ पर युवक का शव लटका देखा। युवक की पहचान गांव निवासी मोहित यादव (23) पुत्र कमलेश यादव के रूप में हुई थी। वह पेंटिंग का कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक, मोहित बुधवार को गांव में ही जोगिंदर गुप्ता के घर पर पेंटिंग का कार्य कर रहा था। उसके साथ गांव के ही प्रदीप प्रजापति तथा फूलचंद प्रजापति भी पेंटिंग का कार्य कर रहे थे...