साहिबगंज, सितम्बर 20 -- राजमहल, प्रतिनिधि। साहिबगंज - राजमहल एनएच पर नवाब डेहरी (सैयद बाजार) मस्जिद के पास बीते गुरुवार की रात अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे गांव के कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। वहीं कुछ लोग नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे थे। तभी उन लोगों की नजर सड़क किनारे पड़े एक बाइक और उसमें दबे एक व्यक्ति पर पड़ी। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना राजमहल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना के एएसआई सर्जन मुर्मू मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। काफी देर के बाद उक्त युवक की पहचान थाना क्षेत्र के मोकिमपुर पंचायत के शोभापुर के नोगेन मंडल के पुत्र गोरांगो मंडल (28) के रूप में ...