गोरखपुर, फरवरी 18 -- हरनही, हिन्दुस्तान संवाद। खजन थाना क्षेत्र के पड़ियापार गांव में दो महीने से लापता युवक का शव मिलने के बाद हंगामा हो गया। परिजन गांव वालों के साथ हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के बाहर जाम लगा दिए। सोमवार की रात आठ बजे के करीब जाम लगने से आवागमन ठप हो गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया और लोगों को रास्ते से हटाया। घरवालों ने चार लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पड़ियापार गांव निवासी मोहन निषाद 17 दिसंबर 24 को रहस्यमय हाल में लापता हो गया। दो महीने से मोहन निषाद का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। परिवार के लोग मोहन की तलाश में हर संभावित स्थानों पर करते हुए निराश हो गए थे। सोमवार...