सहारनपुर, अगस्त 9 -- गांव कुतुबपुर के एक युवक का शव संदिग्ध हालत में अपलाना से मंधौर रोड के किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ के आश्वासन के बाद गुस्साए लोग शांत हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सरसावा क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी रजत (22) पुत्र स्वर्गीय सुखबीर शुक्रवार शाम घर से मंधौर स्थित दोस्तों के यहां गया था। वहां से वह दोस्त की बुलेट बाइक लेकर गांव अपलाना में एक जन्मदिन में शामिल होने के लिए निकल गया। जब देर रात तक वह नहीं आया तो दोस्तों ने उससे फोन के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। तब उन्होंने गांव अपलाना जाकर पता किया तो पता चला कि वह जन्मदिन में पहुंचा ही नहीं था। उसके दोस्तों ने रातभर उसे काफी तला...