चंदौली, सितम्बर 23 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर के नदेसर गांव के समीप रविवार रात दस बजे सरने गांव निवासी 27 वर्षीय आशु विश्वकर्मा का खून से लतपथ शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस दुर्घटना मानकर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। वहीं सोमवार की सुबह परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाकर नियामताबाद गांव के समीप पीडीडीयू-चकिया मार्ग उचित मुआवजा और हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर एडिशनल एसपी अनन्त चन्द्रशेखर और एसडीएम अनुपम मिश्रा ने परिजनों को परिवार को पट्टा और किसान दुघर्टना के तहत पांच लाख आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब दो घंटे बाद चक्का जाम समाप्त हुआ। क्षेत्र के सरने गांव निवासी रामनरेश विश्वकर्मा का इकलौता पुत्र आशु विश्वकर्मा बौरी गांव में इलेक्ट्रॉनिक ...