गाज़ियाबाद, जुलाई 27 -- मोदीनगर। गांव भोजपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव भोजपुर निवासी सुभाष कुमार परिवार सहित रहते है। उनका पुत्र विकास शनिवार रात को अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। रविवार सुबह जब वह अपने कमरे बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज दी। कोई प्रतिक्रिया ना होने पर परिजन कमरे में पहुंचे तो यह देखकर हक्के बक्के रह गए कि विकास फंदे से लटका हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे नीचे उताराकर स्थानीय डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय का कहना है कि घटना प्रथम दृष्टया खुदकुशी की लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...