मुजफ्फर नगर, जून 21 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमन कॉलोनी में युवक का शव मकान की तीसरी मंजिल पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक के परिजनों ने युवक की पत्नी पर हत्या का शक जताया है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने उसकी पत्नी को शक के आधार पर थाने पर पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया है। भोपा थाने के गांव ककराला निवासी सलमान (28) पिछले पांच माह से शहर कोतवाली क्षेत्र की चमन कॉलोनी में पत्नी व चार साल के बेटे के साथ किराए पर रहता था। शुक्रवार रात में वह घर की तीसरी मंजिल पर सो रहा था जबकि उसकी पत्नी बेटे के साथ दूसरी मंजिल पर सो रही थी। देर रात तीसरी मंजिल पर उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पत्नी ने पडोस के दो लोगों की मदद से शव को नीचे ...